बाराबंकी 03 अप्रैल 24*दिन में तेज धूप और रात में सर्दी के बदलते मौसम से लोग हो रहे बीमार
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी । मौसम बदलते ही बीमारियों ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप और रात में सर्दी के बदलते मौसम से लोग बीमार हो रहे हैं। मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की भीड़ संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में बढ़ने लगी है। चिकित्सक दवाओं के साथ सचेत रहने की सलाह भी मरीजों को दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों में अस्पताल परिसर में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बुधवार को अस्पताल में करीब 4 00 मरीजों ने पंजीकरण कराया है। रोगी ओपीडी में डाक्टरों की सलाह के साथ दवाएं लेने आए थे। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण बीमारियां बढ़ रही है। सबसे अधिक मरीज बुखार, शरीर में दर्द, सांस एवं पेट की समस्याओं से ग्रस्त आ रहें हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर रखने के लिए सभी प्रकार की दाल एवं हरी सब्जियां आदि खाद्य पदार्थ का सेवन करें। इसके साथ ही अपने आसपास साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*