July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बांदा04नवम्बर23* डंपर की टक्कर से आटो सवार महिला की हुई मौत, तीन अस्पताल में भर्ती*

बांदा04नवम्बर23* डंपर की टक्कर से आटो सवार महिला की हुई मौत, तीन अस्पताल में भर्ती*

बांदा04नवम्बर23* डंपर की टक्कर से आटो सवार महिला की हुई मौत, तीन अस्पताल में भर्ती*

बदौसा, बांदा- तेज रफ्तार डंपर ने कैंपर में टक्कर मार दी।
इससे कैंपर वाहन पलट गया। इसके बाद पास ही खड़ी सवारियों से भरी आटो में ट्रक ने टक्कर मारी और उसे 10 मीटर तक घसीट ले गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए। खबर पाकर एएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जख्मी यात्रियों को सीएचसी अतर्रा में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बदौसा के नदी पार फतेहगंज तिराहे में अतर्रा की तरफ से आ रही लोडर कैम्पर में चित्रकूट की तरफ से आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी। इससे कैंपर पलट गई। इसके बाद डंपर ने आटो में टक्कर मारी और उसे 10 मीटर तक घसीट ले गया और शीशम के पेड़ से टकरा गया। घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई।

खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आटो सवार नेहा (25) पत्नी शिवमोहन, बहन विमला उर्फ चुन्नी (30) पत्नी रामबहादुर, निवासी थाने के पीछे अतर्रा, छोटा (29) पुत्र राजकरन, बिनोद (35) पुत्र दीनदयाल निवासी झब्बू पुरवा को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया गया।

वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में विमला की मौत हो गई।डंपर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हादसे की खबर पाकर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ अतर्रा जियाउद्दीन के अलावा कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

बांदा से यूंपी आजतक न्यूज़ मदन गुप्ता की रिपोर्ट

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.