दो बहनों ने शादी का झांसा देकर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप
घर से भागी दो सगी बहनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस के कहने पर उन्होंने किसी के साथ न जाने की बात कही थी। पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से मिला और न्याय की गुहार लगाई
बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनों को पड़ोस के दो युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गए थे। घर वापस न आने पर पिता ने मामले की रपट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो दिन पहले दिल्ली से दबिश देकर दोनो बहनों को बरामद कर लिया था।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने आई पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने दोनो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर दोनो सगी बहनों ने यह कह दिया था कि उनको कोई नहीं लेकर गया था। दोनो बहनों ने पुलिस अधीक्षक से चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने की मांग की है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
मथुरा2अगस्त2025*रक्षा सूत्र वीरों के नाम: खजानी वेलफेयर सोसाइटी ने सैनिकों संग मनाया भावपूर्ण रक्षाबंधन*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *स्काउट्स के छात्रो ने जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को स्कार्फ पहना कर किया स्वागत*
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*