पिपरोदर में मोबाईल का चार्जर बिजली के प्लग में लगा रही महिला की करंट लगने मौत,बचाने के चक्कर में बहू घायल
पैलानी।पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव में आज गुरुवार को घर में मोबाईल चार्ज करने के लिए चार्जर बिजली के प्लग में लगा रही महिला करंट के चपेट में आ गई महिला द्वारा हल्ला मचाने पर पास में ही काम कर रही बहू बचाने के लिए आई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई जिसको परिजनों द्वारा पैलानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जलीलुल निशा पत्नी रज्जाब खान उर्फ दलाल उम्र 54 साल मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रही थी,अचानक से उसका हाथ बिजली के बोर्ड में लगे हुए तार में लग गया जिस वजह से वह हल्ला मचाने लगी।पास में ही काम कर रही बहू शबनम पत्नी रिजवान खान उम्र 28 साल बचाने के लिए गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।शबनम द्वारा हल्ला मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर आये तथा मीटर से बिजली को बन्द किया।तब तक जलीलुल निशा ने दम तोड़ दिया था।वही परिजनो ने शबनम को इलाज कराने के लिए पैलानी के एक निजी अस्पताल में लेकर गए।मृतका के चार लड़के तथा एक लड़की हैं, उसका पति गांव में ही रहकर खेती बाड़ी का काम करता है।वही घायल शबनम का पति बाहर रहकर मजदूरी करता है उसके 2 लड़के तथा एक लड़की हैं।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
जयपुर18मई25*Mps,संस्कृति, प्रतापनगर का हुआ भव्य लोकार्पण समारोह संपन्न*
कानपुर नगर18मई25 * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पूर्णिया बिहार17मई25*हाजी जैनुद्दीन अहमद की सबसे बड़ी दोलत इंसाफ ,इज्जत और समाज में अमन : निसार अहमद