बाँदा30अक्टूबर25तेज रफ्तार डम्फर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं,
चित्रकूट धाम मंडल ब्यूरो यूपी आज तक मदन गुप्ता की रिपोर्ट
*बांदा* – बालू की खदान जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ट्रक ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार 8 वर्षीय बच्ची समेत 3 लोग घायल हो गए हैं, ट्रक ने काफी दूरी तक घसीट ले गया स्कूटी को ट्रक चालक, स्कूटी मौके पर जलकर खाक, सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची भारी भीड़ मौजूद, चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार, वही आनन फानन में सीएचसी अतर्रा भेजा गया जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है वही सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अतर्रा व सिओ अतर्रा सहित आलाधिकारी , *अतर्रा थाना क्षेत्र के तेरा गांव के पास की घटना* ।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से सुबह की बड़ी खबरें
नई दिल्ली31अक्टूबर25*31 अक्टूबर 2025 , शुक्रवार*आज का राशिफल*
नई दिल्ली31अक्टूबर25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*