November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा3नवम्बर25*अन्ना जानवरों का आतंक, सांड के हमले से ग्रामीण घायल*

बाँदा3नवम्बर25*अन्ना जानवरों का आतंक, सांड के हमले से ग्रामीण घायल*

बाँदा3नवम्बर25*अन्ना जानवरों का आतंक, सांड के हमले से ग्रामीण घायल*

बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक

जनपद बांदा की बबेरू तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला कला में अन्ना जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

शिकायतकर्ता महेश पुत्र छत्रपाल यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला से कुछ गौवंशों को अन्ना छोड़ दिया गया है, जिसके कारण खेतों में दिन-रात पशु फसलें चर रहे हैं।

प्रार्थी छत्रपाल यादव जब सुबह अपने खेत पर गए तो देखा कि कई अन्ना जानवर उनकी फसल चर रहे थे। तभी एक सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। सांड के हमले में छत्रपाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह घायल को बचाया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से अन्ना जानवरों को गौशाला में संरक्षित करने की मांग की, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर अन्ना पशुओं को गौशाला में रखवाने और फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Taza Khabar