बाँदा29जून2023*केन महाआरती करके जीवनदायिनी केन नदी का अस्तित्व बचाने के लिए आम जनमानस से अपील ।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
बांदा। निरंतर कई वर्षों से लगातार केन महाआरती कार्यक्रम लगातार जारी है इस कार्यक्रम में शहर से व आस-पास के क्षेत्रों से श्रद्धालु गण उपस्थित होते हैं और महा आरती में शामिल होकर विशेष अभियान में सहयोग करते हैं आप भी इस विशेष अभियान में सहयोग कर सकते हैं
आरती में मौके में उपस्थित जिला अध्यक्ष गौ रक्षा समिति महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति के द्वारा निरंतर कई वर्षों से लगातार मंगलवार के दिन महाआरती कार्यक्रम लगातार जारी है इस कार्यक्रम के माध्यम से बांदा की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली केन नदी अस्तित्व बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि केन नदी अवैध खनन बिल्कुल ना करें जिससे अवैध खनन करने पर नदी सूखती चली जा रही है और बांदा में केन नदी नाले के स्वरूप में बहने लगी है
आगे प्रजापति ने बताया कि महा आरती में क्षेत्र से आसपास के लोगों की संख्या ज्यादा ज्यादा बढ़ने लगी है और लोग जागरूक भी होने लगे हैं आने वाले समय में यहां पर भारी संख्या में महाआरती में लोग शामिल होंगे एवं वहां पर उपस्थित महा आरती में आए हुए सभी भक्त गणों को प्रसाद वितरण किया गया और गौ रक्षा समिति से युवा नगर अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता एवं जिला मंत्री विनय कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया
इस मौके में उपस्थित जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा किरण सेठी जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीतीश कुमार निगम पूर्व जिला संयोजक दिव्यांशु मिश्रा पूर्व नगर महामंत्री व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता संजीव सिंह शुभम सिंह पूर्वी नगर अध्यक्ष बलवीर कुशवाहा युवा नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता जिला मंत्री विनय गुप्ता सदर तहसील अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह नगर मंत्री अवधेश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*