बाँदा27अगस्त21*चिल्ला थाना प्रभारी का अतर्रा स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टप,व्यापारियों,समाजसेवियों तथा पत्रकारों द्वारा दी गई विदाई
चिल्ला।चिल्ला थाना में तैनात थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान का कल गुरुवार को बाँदा के पुलिस अधीक्षक द्वारा अतर्रा स्थानांतरण किया गया था।जिसके क्रम में आज शुक्रवार को चिल्ला पुलिस स्टाप,व्यापारियों,समाजसेवियों तथा पत्रकारों द्वारा फूल माला पहनाकर उपहार देकर नम आंखों से विदाई की गई वीर प्रताप सिंह चौहान की।आपको पता चले कि पूरा मामला चिल्ला थाना पर तैनात थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान का स्थानांतरण जनपद के ही अतर्रा थाना प्रभारी के रूप में हो गया है।उनके स्थानांतरण पर मु0 हनीफ,फ़हीम भारतीय,अय्यूब हाजी, मो0अनस,मो0 यासिर, अनिल,राजू ,संगम इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक पवन कुमार निगम,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार निगम पैलानी,मो0रकीब,इन्द्रजीत निषाद,रामसुफल कश्यप, आर0के0 निषाद,सुभम साहू, मदन गुप्ता,आदि ने फूल माला पहनाकर उपहार देकर नम आंखों से विदाई किया वही थाना प्रभारी वीर प्रताप सिंह चौहान के गाड़ी में बैठते बैठते आंखों में आंसू छलक उठे और सभी कांस्टेबलों को ईमानदारी और लगन से मेहनत करने के लिए कह कर चले गए और कहां की मेहनत का फल मीठा होता है।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*