बाँदा24अक्टूबर25* पीएसी के सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक
*बांदा से-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा पीएसी के सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले उसके पारिवारिक/पड़ोसी 03 अभियुक्तों को सूचना के 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम परसौड़ा के रहने वाले शिवशरन पुत्र भवन ने दिनांक 23.10.2025 को थाना तिन्दवारी पर सूचना दी कि उनके पुत्र सुनील जो प्रयागराज में पीएसी में सिपाही के पद पर तैनात है, को उनके ही पारिवारिक व पड़ोसी लोगों नें धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रुप से चोट पहुंचा दिया है । जिसके सम्बन्ध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना के 24 घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्तों को ग्राम गोखरही से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. दिव्यांश उर्फ छुटकू पुत्र देवराज निवासी परसौड़ा थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
2. आशीष पुत्र देवराज निवासी निवासी परसौड़ा थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
3. बलबीर उर्फ बबलू पुत्र श्रीपाल निवासी निवासी परसौड़ा थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
*पंजीकृत अभियोग-*
▪️मु0अ0सं0- 254/25 धारा 109(1) बीएनएस थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।