बाँदा2अक्टूबर25* शास्त्री एवं गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम सपन्न*
यूपीआजतक बांदा से ब्यूरो सुनैना देवी की रिपोर्ट
बांदा में गुरुवार 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा के तत्वाधान में लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती कार्यक्रम पुष्प एवं फूल माला अर्पित कर मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर क्षेत्र के चिल्ला रोड स्थित सेंट जॉर्ज स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता के द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला एवं विशिष्ट अतिथि राजकुमार गुप्ता राज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बांदा रहे साथ ही परिषद की महिला मंच जिलाध्यक्ष रूपा गोयल एवं युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीरज निगम एवं सेंट जॉर्ज स्कूल के प्रिंसिपल अल्बर्ट रश्किन मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता राज के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने कहा कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर कार्य करना चाहिए और सत्य और अहिंसा के साथ चलते हुए उनके विचारों को अपने अंदर धारण करना चाहिए साथ ही अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण हम सबके लिए बहुत ही आवश्यक है इसलिए हम सबको पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे हम सबको सुंदर और शुद्ध वातावरण मिल सके। इस मौके पर बबेरू क्षेत्र से मनोनीत किए गए तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया। को इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे जिनमें से मितेश कुमार, नंदू चतुर्वेदी, अखिलेश पासवान, उपेंद्र कुमार, आसिफ अली, शैलेन्द्र त्रिपाठी, नवल तिवारी, संदीप पटेल, राजेश सिंह, मुलायम चंद्र, शिवपूजन सिंह, अखिलेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, नरेंद्र सक्सेना, सुनैना, जीवेश प्रकाश, पुष्पेंद्र कुमार रायकवार, आमोद कुमार, राजेंद्र कुमार मिश्रा, पूरन राय, विवेक सिंह, रूपा गोयल, अमर सिंह, राजकुमार, भगत सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद के सभी थानों में महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक किया*
मथुरा 14 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस ने 03 गुमशुदा बच्चों को 04 घण्टे के अन्दर किया सकुशल बरामद*
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप