October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।

बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।

बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी।

बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक

**बांदा से**ग्राम पंचायत चिल्ला थाना चिल्ला जनपद बांदा अनूप कुमार दुबे चिल्ला थाना प्रभारी के अध्यक्षता में मिशन शक्ति व साइबर क्राइम अभियान के तहत महिला एवं बच्चियों को नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन ,के महत्व को समझाते हुए जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, women पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 181 महिला आशा ज्योति केंद्र,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि से अवगत कराया । एवम् वर्तमान में हो रहे ।साइबर अपराध एवम् उनसे बचने के बारे में जानकारी दी । साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। विशेष तौर पर छात्रों को good touch ,Bad touch के बारे में समझाया गया व महिलाओं से उनकी समस्याएं पूछीं गईं सभी ने कुशलता प्रकट की lथाना चिल्ला में संगम इण्टर कॉलेज की बालिकाओं को किया जगरूप चिल्ला थाना प्रभारी अनूप कुमार दुबे,उप निरीक्षक राम दिनेश तिवारी,उत्कर्ष,कमल किशोर, कमल सिंह,( महिला उप निरीक्षक) ज्योत्सना नायक, (कांस्टेबल महिला)आरती वर्मा( हेड कांस्टेबल) प्रेमपाल सिंह यादव,रविन्द्र कुमार,भूपेन्द्र सिंह बच्चियों को जागरूक किया गया इस मौके पर संगम इण्टर कॉलेज इण्टर कॉलेज चिल्ला के प्रधानाचार्य डॉ गणेश पटेल,अध्यापक पवन कुमार निगम,जावेद अहमद, त्रिभुवन सिंह,,साक्षी,आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं पत्रकार- मदन गुप्ता,मु0 यासिर,मो0 अनस,मौके पर मौजूद रहे।

Taza Khabar