December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा16अगस्त21* सेना में सूबेदार के घर पर 10 लाख के जेवरात चोरी, पिस्टल भी गायब

बाँदा16अगस्त21* सेना में सूबेदार के घर पर 10 लाख के जेवरात चोरी, पिस्टल भी गायब

बाँदा16अगस्त21* सेना में सूबेदार के घर पर 10 लाख के जेवरात चोरी, पिस्टल भी गायब
शहर के तुलसी नगर मोहल्ले में बीती रात सेना में सूबेदार के घर पर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लगभग दस लाख रुपये के सोने..

बाँदा में सेना के सूबेदार के घर पर 10 लाख के जेवरात चोरी, पिस्टल भी गायब

सेना में सूबेदार के घर पर 10 लाख के जेवरात चोरी..
शहर के तुलसी नगर मोहल्ले में बीती रात सेना में सूबेदार के घर पर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लगभग दस लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात गायब कर दिए हैं। घर से पिस्टल भी गायब है।

बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत शहर कोतवाली अंतर्गत तुलसी नगर में सूबेदार राम रूप सिंह का मकान है जो इस समय पटियाला में तैनात हैं।रविवार की रात चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सूबेदार के बहनोई बाबा तालाब निवासी ने बताया कि आज सवेरे पड़ोसियों ने फोन कर मुझे जानकारी दी कि राम रूप सिंह के मकान के दरवाजे टूटे हैं जिससे लगता है कि घर में चोरी हो गई है। सूचना पाकर मैं मौके पर पहुंचा और पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोर अलमारी खोलकर सभी जेवरात चोरी कर ले गए हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास एक पिस्टल भी है जिसकी मैगजीन तो घर पर मौजूद है लेकिन पिस्टल मौजूद नहीं है।सूबेदार श्री सिंह इस समय ड्यूटी पर हैं दोपहर बाद उनसे बात हो पाएगी तभी पता चलेगा कि उनके घर से क्या क्या गायब हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया की घटना की जानकारी मुझे मिली है और मैं मौके पर रवाना हो रहा हूं घटनास्थल का जायजा लेने के बाद ही कुछ बता पाऊंगा। फिलहाल इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.