बाँदा12जनवरी26*बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की भव्य तैयारी: बांदा में सजेगा श्री बागेश्वर धाम महाराज का दिव्य दरबार; जर्मन हैंगर बनेगा आकर्षण का केंद्र
बांदा -बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक श्री प्रवीण सिंह ने आगामी 16 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक बांदा की पावन धरा पर आयोजित होने वाली श्री बागेश्वर धाम महाराज की भव्य कथा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासन के साथ समन्वय बैठक की।
प्रशासन एवं सभी विभागों का पूर्ण सहयोग:
श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के साथ निरंतर संपर्क बना हुआ है। लाखों की संख्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात प्रबंधन (Traffic Management), पार्किंग व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए विस्तृत योजना तैयार की गई है।
जर्मन हैंगर की आधुनिक तकनीक और विशेषताएं:
कथा पंडाल के लिए इस बार विश्व स्तरीय ‘जर्मन हैंगर’ तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। श्री सिंह ने इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि:
* स्तंभ-मुक्त विशालता (Pillar-less Space): इस पंडाल के बीच में कोई खंभा नहीं होता, जिससे हजारों श्रद्धालु बिना किसी बाधा के महाराज जी के दर्शन कर सकेंगे।
* सुरक्षा और स्थायित्व: यह पंडाल पूरी तरह से वॉटरप्रूफ (Waterproof) और फायर-रेसिस्टेंट (Fire-resistant) है, जो किसी भी मौसम में भक्तों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा।
* बेहतर वेंटिलेशन: अधिक ऊंचाई और आधुनिक डिजाइन के कारण पंडाल के भीतर हवा का प्रवाह बना रहता है, जिससे भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं को घुटन महसूस नहीं होगी।
* मजबूत ढांचा: एल्युमिनियम और उच्च गुणवत्ता वाले सिंथेटिक फैब्रिक से बना यह ढांचा तेज हवा और बारिश को झेलने में सक्षम है।
श्री प्रवीण सिंह का वक्तव्य:
“बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन का लक्ष्य है कि बांदा में आने वाले हर एक श्रद्धालु को महाराज जी के दिव्य दर्शन और कथा का लाभ सुगमता से मिले। हम अत्याधुनिक तकनीक और प्रशासनिक सहयोग के माध्यम से एक सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण तैयार कर रहे हैं।”
इस अवसर पर फाउंडेशन के अन्य सदस्य और स्थानीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*