बाँदा11सितम्बर*देखते ही देखते भरभरा कर गिरी अंडर ब्रिज की दीवार
बांदा ब्यूरो।। देखते ही देखते भरभरा कर गिर
गई इस अंडर ब्रिज की दीवार, 3 साल पहले ही हुआ था निर्माण
बांदा में रेलवे के घटिया निर्माण की कलई खुल गई है. हुआ कुछ यूं कि शुक्रवार, 10 सितंबर को दुरेड़ी अंडर ब्रिज टनल की भारी भरकम दीवार भरभराकर गिर गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया. हादसे के बाद रास्ता मिट्टी और कंक्रीट के मलबे से पूरी तरह से ब्लॉक हो गया. झांसी-प्रयाजराज रेल लाइन पर बना यह अंडर ब्रिज बांदा रेलवे स्टेशन से तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर है.
सिर्फ तीन साल पहले बनकर तैयार हुआ यह अंडर ब्रिज लापरवाही और घटिया निर्माण के चलते चंद सेकेंड के भीतर ढह गया
यह अंडर ब्रिज यूपी के बांदा को एमपी के छतरपुर जिले से जोड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अंडर ब्रिज करीब दो साल से प्रॉपर ड्रेनेज न होने की वजह से क्षतिग्रस्त था. वहीं, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बारिश की वजह से कटी मिट्टी को हादसे की वजह बताया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेनों को मिनिमम स्पीड लिमिट और कॉशन के साथ निकाला जा रहा है.
मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता ने बताया
“खबर मिलते ही हम सभी लोग मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे हैं. अंडर ब्रिज के रास्ते को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है और रेलवे विभाग को सूचना दे दी गई है. रेल विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया यह बीते दिनों हुई लगातार बारिश और जलभराव के कारण दीवार गिरना प्रतीत हो रहा है.”
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें