बाँदा11अक्टूबर*तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास
पैलानी। तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात को महिला के साथ गांव के ही दो लोगो ने बलात्कार करने का प्रयास किया और साथ ही महिला के कपड़े फाड़ दिए तथा कुल्हाड़ी से वार भी कर दिया, आप को बता दे कि पूरा मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। पीड़िता की मां ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता की मां ने बताया कि रात्रि 3:00 बजे गांव के ही दो लोग घर में घुस आए और लड़की सुनीता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गांव का ही बगड़ कुशवाहा पुत्र राम सजीवन व विशुनिया पुत्र राम सजीवन तमंचा लगाकर उसने पीड़िता के पुत्री के कपड़े फाड़ दिए शिवकरण कुल्हाड़ी लिए खड़ा था बलात्कार करने का प्रयास किया और बेज्जती की हल्ला शोर होने पर पीड़िता की मां और बहन जग गई तो छीना झपटी हुई जिसमें पीड़िता को मंगलसूत्र छीन लिया तथा उक्त लोगों को भलीभांति पहचान लिया जब इनके घर वालों ने शिकायत की तो राम सजीवन, बग्गड, वसुनिया एवं शिव करण कुशवाहा पुत्र मुन्नीलाल आदि लोग ने बहुत मारा पीटा तथा धमकी दी एवं गालियां दी की पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे तथा घर में आग लगा देंगे शिव कुमार ने पीड़िता की मां के छाती पकड़कर बेज्जती की है साथ ही घर गिरा दिया तथा घर में जबरन कब्जा कर रहे हैं आए दिन यह लोग गुंडई करते हैं पीड़िता की मां ने तिंदवारी थाने में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई सुनवाई थाने में नहीं हुई। इसलिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान