बाँदा06अगस्त21*पैलानी पुलिस को नाव डूबने की गलत सूचना देने पर दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
बांदा ब्यूरो।।।पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे के दो लोगो ने आज शुक्रवार की सुबह डॉयल 112 पर पैलानी डेरा – सिन्धन कलाँ तुरी नाला में नाव के पलटने से लगभग 40 लोगो की मौत की खबर दिया था।डॉयल 112 ने तुरंत ही इसकी जानकारी पैलानी पुलिस को देकर मौके पर पहुँच गई थी लेकिन पता करने पर वहाँ ऐसे कुछ नहीं मिला।इसी बीच पैलानी थाना के कार्रवाहक थाना प्रभारी धीरेन्द्र पांडे अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुँच गए थे।वहाँ पर कई लोगो से जानकारी ली तो घटना झूठी निकली।पुलिस ने तुरन्त ही जानकारी देने वाले दोनों लोगों को पकड़ कर थाना लेकर आई, इसके बाद दोनों के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही की।पैलानी थाना के कार्रवाहक प्रभारी धीरेन्द्र पांडे ने बताया की गलत जानकारी देने वाले इस्लाम पुत्र कादिर अली तथा सन्तोष पुत्र मुन्नीलाल निवासी गण पैलानी हैं जिनके विरुद्र दंडात्मक कार्यवाही की गई हैं।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें