बाँदा05नवम्बर23*चिल्ला से 10 किलोमीटर दूर गांव पलरा में लगा जाम
मामला पलरा कस्बे का है साइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर हुआ घायल जिसको जिला अस्पताल बांदा भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण कानपुर रेफर किया गया इसमें गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम लगभग 2 घंटे लग रहा जाम मौके में पहुंचे पैलानी एसडीम व तहसीलदार पैलानी चिल्ला थाना अध्यक्षा अपने पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे काफी समझाने बुझाने के बाद खुला जाम परिजनों ने बताया कि हमारे पास इलाज तक के लिए पैसे नहीं है। इसी बात को लेकर लगा था जाम।
बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।