बाँदा 11 जनवरी 26*हनुमंत कथा के अक्षत वितरण में उमड़ा जन सैलाब
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
बांदा: आगामी 16 जनवरी को मवई बाईपास पर बागेश्वर पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर पहुंचे बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह एवं जयराम सिंह बछेउरा जैसे ही तिंदवारी कस्बे पहुंचे वहां पर नगर पंचायत प्रतिनिधि रमेश चंद साहू, प्रबंधक संजय सिंह पटेल, भाजपा नेता योगेंद्र मिश्रा,संत सरण अवस्थी, आशीष सिंह चंदेल,मंडल अध्यक्ष जसपुरा साहिब सिंह की अगवाई में सैकड़ो कस्बे वासियों ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया वहीं प्रवीण सिंह और जयराम सिंह बछेउरा ने घर-घर 16 जनवरी को आयोजित होने वाली हनुमंत कथा में पहुंचने को लेकर अपील की वही पपरेंदा ,पिपरहरी गांव में ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पैलानी कस्बे पहुंचे बुंदेलखंड युद्ध फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह व जयराम सिंह बछेउरा को भाजपा के एसपी सिंह, डॉ पंकज सिंह चौहान ,दीपक सिंह गौर मरझा , भूपत सिंह, समेत आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया वही जसपुरा कस्बे पहुंचे प्रवीण सिंह को ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया यहां अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सिंह एडवोकेट, राजवीर सिंह, प्रबंधक जय नारायण सिंह, जनसेवक धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुर महेश निषाद, लसड़ा़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लसडा़ संजय सिंह चंदेल , भा ज पा नेता शिवबली निषाद ,ग्राम प्रधान चंदवारा अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह सेंगर, चक्रपाणि अवस्थी, भास्कर प्रसाद साहू व बी पीटी के महासचिव अंशु गुप्ता , डाक्टर अमरपाल सिंह, अवधेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु सिंह,आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
बुंदेलखंड फाउंडेशन के संस्थापक के गांव अमारा में जश्न का माहौल: बुंदेलखंड फाउंडेशन के संस्थापक सिंह द्वारा अपने गांव पहुंचने पर बागेश्वर धाम की जयकारे के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया वहीं प्रवीण सिंह ने घर घर जाकर अक्षत वितरण किया और हनुमंत कथा को श्रवण करने को लेकर आह्वान किया।

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट