बाँदा 11 जनवरी 26*जिलाधिकारी जेo रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुईl
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट
**बांदा से**बच्चों के वजन एवं आंगनबाड़ी कार्यकतियों द्वारा गृह भ्रमण, वीएचएसएनडी दिवस के कार्य तथा पोषाहार वितरण कार्यों की समीक्षा की गईl
बाल विकास योजना बबेरू की, मुख्य सेविका की खराब प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने जनवरी, महीने का उनका वेतन अवरुद्ध किए जाने
के निर्देश दिए तथा *तेन्दुवारी* तथा कमासिन परियोजना में आभा आईडी सहित सभी इंडिकेटरों में प्रगति खराब पाए जाने पर मुख्य सेविका तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिएl
जिलाधिकारी ने पोषाहार वितरण की समीक्षा में परियोजनl, के अनुसार चेहरा प्रमाणीकरण, करके 68% वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, निर्देशित किया कि इस माह सत प्रतिशत रूप से पोषाहार का वितरण चेहरा प्रमाणीकरण के द्वारा किया जाएl प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने, निर्देशित
किया कि जनपद में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार, पोषण टेकर में उपलब्ध ड्यू लिस्ट के अनुसार प्राप्त लाभार्थियों के आवेदन तत्काल अग्रसारित करेंकरें, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीl
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित मुख्य सेविका एवं सीडीपीओ तथा बाल विकास योजना से जुड़े अधिकारी गण उपस्थित रहेl

More Stories
नई दिल्ली 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट