बहराइच4अक्टूबर24*क्षेत्र पंचायत की बैठक में छाया विकास का मुद्दा
महसी बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक
जिले के तहसील महसी के ब्लाक परिसर में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की गई। विभागाध्यक्षों ने अपने कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख कृष्णा देवी ने की। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश्वर सिंह रहे। संचालन बीडीओ हेमंत कुमार यादव ने किया।
जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने बताया कि 19 गांवों में हर घर पानी पहुंच रहा है। इस पर ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी घर में पानी नहीं पहुंच रहा है। बीडीओ हेमंत यादव ने विकास समेत विभिन्न अधिकारियों ने अपने अपने विभागों के कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। बाल विकास अधिकारी सीमा इसराइल ने मासूम, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। विधायक सुरेश्वर सिंह ने पंद्रहवां वित्त आयोग योजना के तहत पुलिया निर्माण, आरसीसी सड़क, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, रपटा पुल, नाली निर्माण समेत 4 करोड़ छह लाख 14 हजार की लागत से बनी 96 परियोजनाओं का शिलापट्ट से परदा हटाकर लोकार्पण किया। इसमें पुलिया, इंटरलाकिंग समेत अन्य कार्य शामिल रहे। इस मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तजवापुर रमाकर पांडेय, जिला मंत्री राम निवास जायसवाल, योगेश्वर सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, शिवाकांत शुक्ल, एस डी एम अखिलेश सिंह समेत ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*