बहराइच31दिसम्बर23दैनिक यात्रियों ने की रोडवेज बसों के ठहराव की मांग
बहराइच से बाबूखान की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
संसू तेजवापुर (बहराइच) :
बहराइच-सीतापुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर बेड़नापुर चौराहा पर रोडवेज बसों का ठहराव नहीं हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रियाज, राजू शुक्ल, अभिषेक कुमार, एसएन शुक्ल, प्रद्युम्न आदि ने बेड़नापुर चौराहे पर एक बस स्टापेज की मांग जिलाधिकारी से की है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक व अन्य जिलों का आवागमन इसी रास्ते से होता रहता हैं। रोडवेज बसों का ठहराव न होने की वजह से लोग निजी साधन से आने जाने को मजबूर होते हैं। बेड़नापुर में चंद कदम की दूरी पर तेजवापुर ब्लाक मुख्यालय, पुलिस चौकी, पीएचसी, बीआरसी भवन समेत कई शैक्षणिक संस्थान भी हैं। बावजूद इसके परिवहन निगम की बसों का ठहराव नही होता है।
बहराइच से सीतापुर हाईवे पर 14 किलोमीटर दूरी पर रोडवेज बसों का आवागमन चल रहा है जो दिल्ली. बरेली. सीतापुर. कईयों जिलों को बसें चलती हैं. जो कि बेडनापुर एक मसहूर बाजार हैं जहां पर पचासों सवारियां गैर जिला को जाने वाली होती हैं. जो कि रोडवेज बस न रूकने के कारण सवारियों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता हैं क्षेत्र के मिश्रीलाल यादव ने बताया कि रोडवेज बस को बेडनापुर रुकना चाहिए इसी बात को ,क्षेत्र के हरीशंकर पान्डेय ने मिश्रीलाल यादव का समर्थन किया
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*