उत्तर प्रदेश बहराइच
बहराइच24अक्टूबर23*नानपारा*पत्नी को मार कर पति ने लगाई फांसी*
बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
नानपारा/ बहराइच- क्रोध के कारण एक ऑटो रिक्शा चलाने वाले ने अपनी पत्नी को मार कर खुद स्वयं फांसी पर लटक गया घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और शोक की लहर दौड़ गई इस परिवार के दो बच्चे अनाथ हो गए।
मामला कोतवाली नानपारा के नई बस्ती मोहल्ला हसनगंज का है यहां के रहने वाला धीरज उर्फ बबलू 30 वर्ष जो ऑटो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है बीती 23 अक्टूबर की रात्रि में वह हमेशा की तरह अपने घर पर आया और पत्नी से कुछ विवाद हुआ उस समय बच्चे सो रहे थे उसने पत्नी आरती उर्फ रानी 25 वर्ष को मारा उसके बाद स्वयं फांसी पर लटक गया। बच्चों की नींद खुली तो घटना देखी दरवाजा खोलकर पड़ोस में रह रही अपनी मौसी को बताया मौसी मौसा घर में जाकर देखें दोनों लोग मर चुके थे घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि धीरज नामक व्यक्ति जो रिक्शा चलाने का काम करता है उसने बीती रात अपनी पत्नी को मार कर स्वयं फांसी पर चढ़ गया बच्चों ने बताया कि झगड़ा हुआ था दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
घटना के संबंध में मृतका की बहन अर्चना उर्फ पूजा ने बताया कि एक डेढ़ महीने पहले दोनों में झगड़ा हुआ था पति ने पत्नी को बहुत मारा था आंख पर चोट लग गई थी मामला कोतवाली गया था वहां पर दीदी ने पुलिस को बताया था कि यह मुझे टॉर्चर करता है बहुत मारता है किसी दिन मार देगा पुलिस ने जब पति से पूछा तो पति इनकार कर गया पुलिस ने कहा कि पति पत्नी का मामला है दोनों लोगों को समझाया और घर भेज दिया। कल दीदी से बात हुई थी मैंने उनसे पूछा कि 9 दिन व्रत रहकर व्रत खोल तो उन्होंने कहा कि घर में खाना नहीं बना है मंदिर में भंडारा है वहां से टिक्की लाकर खा लिया । पूजा ने बताया दीदी ने 1 दिन कहा था कहा था कि मुझे छोड़ कर चले जाओ तो उसने कहा तुम्हें छोड़कर नहीं जाएंगे मर कर जाएंगे ।
मृतक परिवार के दो बच्चे हैं प्रभात 7 वर्ष नैना 4 वर्ष बच्चों ने बताया पापा मामा को मार रहे थे हम लोग सो रहे थे उठे तो पापा रस्सी से बांधकर फांसी पर लटक गए इसके बाद हम लोगों ने मौसी को बताया।
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*