बहराइच21मार्च*अब्दुलागंज में मनाया गया विश्व बानिकी दिवस
बहराइच । सोमवार को अब्दुल्लागंज के रेंज कार्यालय में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। एसडीओ नानपारा डीके सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने वनाग्नि से होने वाली क्षति के बारे में बताते हुए इससे बचाव के लिए बरते जाने वाली सावधानी को विस्तार से बताया। गोष्ठी का संचालन समरजीत ने किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सोनकर,बेचे लाल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन वन दरोगा राम विनोद यादव रमेश खन्ना आज्ञाराम शंभू यादव सहित कई कर्मचारी तथा दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख नवाबगंज आरो अब्दुल्लागंज आरो रुपईडीहा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
संबोधन बाइट, हेमंत मणि R Oअब्दुल्लागंज
रिपोर्ट रामनिवास चंचल युपी आज तक न्यूज़ बहराइच।
More Stories
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*
उन्नाव28जून25*भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान,कहा-संविधान सेक्युलर शब्द हटाया जाए
पूर्णिया28जून25* 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार : आरक्षी अधीक्षक महोदिया