July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच21नवम्बर23*दबंगों का अस्पताल में धावा, आधा दर्जन घायल.

बहराइच21नवम्बर23*दबंगों का अस्पताल में धावा, आधा दर्जन घायल.

स्क्रिप्ट: उत्तर प्रदेश

बहराइच21नवम्बर23*दबंगों का अस्पताल में धावा, आधा दर्जन घायल.

 

ब्यूरो रिपोर्ट,,राम निवास चंचल युपी आज तक न्यूज़ बहराइच

 

हादसे के बाद अस्पताल में लाठी और डंडे लेकर पहुंचे दबंग, डॉक्टर भागे. पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया.

 

एंकर: बहराइच के नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में सोमवार रात को कुछ दबंग पहुंच गए। सभी ने ठेलिया चालक को जमकर पीटा। बचाने दौड़े परिवार के लोगों को भी पीटना शुरू कर दिया। अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। डॉक्टर सीएचसी से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
कोतवाली नानपारा के भोपतपुर गांव में सोमवार रात शाम को बाइक और ठेलिया में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक और ठेलिया चला रहा दिनेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद घायल हो गया। दिनेश को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे से नाराज बाइक सवार तीन लोग गांव के अन्य लोगों के साथ रात नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। सभी ने घायल दिनेश को बेल्ट, लाठी और डंडे से पिटाई शुरू कर दी। बचाने दौड़ी पत्नी, छोटे भाई और माता को भी सभी ने पीटा। अस्पताल परिसर में दबंगों की दबंगई से डरे चिकित्सक भी फरार हो गए। किसी तरह सभी ने कोतवाली में सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार राय के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मारपीट कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के आने की सूचना पर दबंग अस्पताल से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट की है। उन सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि फरार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

घटना की लाइव वीडियो

बाइट: राहुल पांडेय, क्षेत्राधिकार नानपारा बहराइच,,,

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.