बहराइच21अगस्त*दरगाह में कराय गये विकास कार्यों को पूर्व केन्द्रीय मन्त्री ने भी सराहा ।
दरगाह शरीफ प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष के द्वारा दरगाह में कराय गये विकास कार्यों को पूर्व केन्द्रीय मन्त्री ने भी सराहा ।
तीन वर्ष पूर्व किया गया था सम्मानित।
बहराइच। भारतवर्ष की बड़ी दरगाह हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह की प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया
विदित हो कि दिनाँक 29 जुलाई 2019 को सम्पूर्ण भारतवर्ष से वक़्फ़ के चुनिंदा मुतवल्ली/अध्यक्ष को भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में वक़्फ कांफ्रेंस आयोजित करके आमंत्रित किया गया था जिसमें सभी प्रदेशों के वक़्फ़ मुतवल्लियांन/ अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया । सम्पूर्ण भारतवर्ष से भारत सरकार द्वारा 10 लोगों को बेहतर कारकर्दगी व वक़्फ़ की आमदनी बढाने में योग्य चयनित किया गया जिसमें सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट/ अध्यक्ष प्रबंध समिति दरगाह शरीफ बहराइच को दूसरे नंबर पर चयनित किया गया और भारत सरकार के माननीय मंत्री द्वारा सैयद शमशाद अहमद एडवोकेट को बेहतर कारकर्दगी और वक़्फ़ की आय बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र, शील्ड व शॉल तथा धनराशि चेक देकर सम्मानित किया गया
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..