December 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच16अगस्त21*पुलिस विभाग का दबंग उर्दू अनुवादक बेसहारा विधवा की जमीन हड़प रहा है*!

बहराइच16अगस्त21*पुलिस विभाग का दबंग उर्दू अनुवादक बेसहारा विधवा की जमीन हड़प रहा है*!

बहराइच16अगस्त21*पुलिस विभाग का दबंग उर्दू अनुवादक बेसहारा विधवा की जमीन हड़प रहा है*!

*कोरोना ने पति छीना तो दबंग उर्दू अनुवादक पीड़िता की जमीन कब्जा करने पर आमादा…*

बहराइच-उत्तर प्रदेश सरकार दबंग और भूमाफियाओं पर सख्त है साथ ही महिलाओं पर होने वाले हर अत्याचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के प्रति समर्पित है। लेकिन बहराइच ज़िले में पुलिस विभाग में तैनात उर्दू अनुवादक कोरोना से हुई अपने भाई की मौत के बाद अपनी ही भाभी के विरुद्ध षड्यंत्र कर उसके हिस्से की जमीन पर कब्ज़ा करने के लिये आमादा फौजदारी है। कोरोना में अपने पति को खो चुकी साफिया बेगम खान अब अपनी और अपने माशूम बच्चों की जिंदगी बचाने के लिये अफसरों के दरवाजों पर दस्तक दे रही है। नाज़िरपुरा बागवानी निवासी साफिया से कुदरत ने जहाँ उसका पति छीन लिया वही 5 बच्चों के नाम आई पति की जमीन को अब उसी के देवर द्वारा दबंगई कर बल पूर्वक जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित साफिया दबंगों के डर से भागी भागी फिर रही है 5 बच्चों की विधवा मां कुदरत के कहर से परेशान थी वही अब जिंदगी का साहारा बनी उसके हिस्से की जमीन उसी के रिश्तेदार कब्जा करने के लिये कूटरचित ढ़ंग से अवैध तरीकों से कब्जा कर लेना चाह रहे हैं। कोरोना में पति को खो चुकी दो वक़्त की रोटी की तलाश में जुटी अपने 5 बेसहारा बच्चों की जिंदगी सवारने के लिये जद्दोजहद करने की जगह अब उनकी जिंदगी बचाने की फरियाद में जुटी है। साफिया बेगम खान कहती है मेरे पति अब्दुल कलाम खान की मौत के बाद अब बहराइच जिले में पुलिस विभाग थाना रामगांव में तैनात उर्दू अनुवादक खब्बबाब अहमद खान ज़बरन उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं उनका कहना है मेरा कोई कुछ नही कर सकता। साफिया बहराइच ज़िले की महिला पुलिस अधीक्षक से भी न्याय मांग रही हैं पीड़िता ने बाकायदा उर्दु अनुवाद के दबंगई को लेकर पुलिस विभाग के उच्चधिकारियों को पत्राचार किया है। इंसाफ की तलाश में 5 बच्चों की बेसहारा कोरोना में पति को खोने के बावजूद साफिया पुलिस के अधिकारियों पर न्याय के लिये भरोसा कर रही है। संबंधित प्रकरण पर पीड़िता कड़ी कार्यवाही के लिये अधिकारियों से गुजारिश कर रही है, साथ ही कोतवाली नगर पुलिस पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने के लिये हर तरह के प्रयास में जुटी है,

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.