बहराइच13जनवरी24*प्राचीन मंदिर श्री शिद्द पीठ कंकाली माता जी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया।
बहराइच से बाबूखान की रिपोर्ट यूपीआजतक
बहराइच के बिकास खंड तेजवापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिंगाई मे प्राचीन मंदिर श्री शिद्द पीठ कंकाली माता जी के मंदिर का जीर्णोद्धार ग्राम प्रधान जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष भगवानदीन मिश्रा ने कराया श्री मिश्रा ने बताया कि इस मन्दिर की और भी विषेशतायें हैं किसी इस मन्दिर से बहुत लोगों की मान्यताएं भी पूरी होती हैं यदि दुखी महिला व पुरूष इस मन्दिर पर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पुत्र व अन्य दुखी होने का प्रार्थना करते है तो दुख भी दूर होता है और पुत्र प्राप्ति का भी सुख मिलता है इस मन्दिर पर साल में दो बार मेला भी लगता है जो. दूर दूर से लोग इस मन्दिर मे आकार पूजा पाठ करते है इससे ऐसे लोगों की मनोकामना पूर्ण होती हैं
More Stories
उन्नाव28जून25*भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान,कहा-संविधान सेक्युलर शब्द हटाया जाए
पूर्णिया28जून25* 4,000 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त सिरप के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार : आरक्षी अधीक्षक महोदिया
अयोध्या28जून25*किसान ने ट्रैक्टर डीलर पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, केस दर्ज