July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच11अक्टूबर23*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तहसील भवन मिहींपुरवा का किया निरीक्षण

बहराइच11अक्टूबर23*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तहसील भवन मिहींपुरवा का किया निरीक्षण

बहराइच11अक्टूबर23*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन तहसील भवन मिहींपुरवा का किया निरीक्षण,।

हर बिंदुओं पर गहनता से की जांच*।

 

बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।

 

मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा में तहसील क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बे स्थित निर्माणाधीन तहसील भवन का जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने मंगलवार को निरीक्षण किया । इस दौरान तहसील स्थल पर पहुंचकर निर्माणाधिन भवन का बारीकी से निरीक्षण किया । प्रत्येक बिंदु की गहनता से निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद कार्यदय संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की । जहां भी कमियां दिखाई पड़ी उसे तत्काल पूरा करने का आदेश दिया । इस दौरान उन्होंने सभी कमरों में जाकर व दो मंजिला छत पर पहुंचकर बिल्डिंग में वाटर सप्लाई व विद्युत सप्लाई का विधिवत् निरीक्षण किया । इस दौरान मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारियों को उन्होंने इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का आदेश दिया । निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन इस बिल्डिंग की आपके द्वारा जांच की जाएगी तथा शेष कमियों को जल्द पूर्ण कराया जाय । इस दौरान उपजिलाधिकार संजय कुमार, तहसीलदार अंबिका चौधरी, नायब तहसीलदार अर्सलान राशिद, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं अभियंता तथा ठेकेदार मौजूद रहे । इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तहसील भवन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है । कुछ शेष कार्य रह गया है जिसे जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं । बहुत ही जल्द इस भवन को राजस्व विभाग के कब्जे में कर लिया जाएगा । जनता की सुविधा को देखते हुए तहसील का कार्य नय भवन से संचालित किया जाएगा । इस दौरान शेष कार्य दूसरे फेस में इसकी बाउंड्री वॉल, कारागार, साइकिल स्टैंड , कैंटीन, इंटरलॉकिंग एवं अन्य सभी सुविधाओं को पूरा किया जाता रहेगा । तहसील का संचालन यहां से शुरू हो जाएगा अन्य कार्य भी पूर्ण हो जाने पर इसे जल्द हस्तांतरित कर लिया जाएगा । पत्रकारों से उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में तहसील का भवन का निरीक्षण तथा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के समीप स्थित ग्राम आंबा में राजस्ववादों के संबंध में निरीक्षण व पर्यटन विभाग के लिए रिसार्ड हेतु भूमि के निरीक्षण का भी कार्यक्रम है । करीब दो घंटे के बाद आम्बा से लौटकर अस्थाई तहसील मिहींपुरवा में राजस्व कर्मियों के साथ एक मीटिंग की । सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान सभी राजस्व कर्मी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं तहसील कर्मचारी मौजूद रहे ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.