बहराइच03मई*पहली पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचाई
*पहली पत्नी के रहते पति ने दूसरी शादी रचाई व पत्नी दर दर ठोकर खाने पर मजबूर विवेचक को जांच करने बजाऐ ग्राम प्रधान के दवाब में बनाई झूठी रिपोर्ट*
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना मटेरा के पड़री तारा का पूरा मामला है आपको बता दें की पीड़िता गोठी निवासी की शादी विगत दिनों करीब 11/12 वर्षो पूर्व पड़री तारा निवासी महेश कुमार के साथ हुई थी लेकिन पीड़िता के पिता के ना रहने पर महेश कुमार निवासी ने मोटरसईकिल सहित दाहेज की मांग की जो की पीड़िता वा उसकी मां व दो छोटे भाई नही दे सकते थे फिर पीड़िता को जान से मारने की धमकी के साथ ये भी कहते थे की अगर तुम्हारी मां ने दहेज नहीं दिया मैं दूसरी शादी कर लूंगा और घर से निकल दिया और महेश दूसरी औरत को घर में रख लिया जब पीड़िता को इस शादी की भनक लगी तो पीड़िता ने लिखित कम्पलैन पुलिस आधिक्षक को दिया जिसकी जांच विवेचक राजेश कुमार को दी गई लेकिन जांच तो नही हुई सबसे बड़ी बात महेश कुमार ने बताया कि जो रानी नाम की औरत है मेरे छोटे भाई मनोज कुमार साहू की है मेरी नही है जैसा महेश ने बताया विवेचक ग्राम प्रधान अरुण वर्मा के दबाव में आकर वैसा ही रिपोर्ट लगा दिया जबकि मनोज कुमार की शादी 09/05/2022 को हैा जो की फर्जी तरीके से हो रही हैl जब पीड़िता ने विवेचक राजेश कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया की मैने कोई जांच नही किया है नहीं मैने कोई रिपोर्ट लगाया मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है किसी ने रिपोर्ट लगाया होगा मुझे नही पता है इससे ये साबित होता है की बिवेचक के बजाऐ किसी दूसरे लोग ने झूठी रिपोर्ट बना कर लगा दी है जो की बिल्कुल गलत है वपीड़िता को कहीं से भी नही मिला कोई इन्साफ पीड़िता को फर्जी तारीके से ग्राम प्रधान व पुलिस की मिली भागत से गुमरह किया जा रहा हैा पीड़िता ने प्रसाशन से उचित जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैा अब देखते है की सबका साथ सबका विकाश होता है या फिर जुर्म करने वाले की ही जीत होती हैं
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण