बहराइच03फरवरी24*बहराइच तेजवापुर मे देहात इंडिया ने कराया ब्लाक स्तारिय हितधारक बैठक
बहराइच से बाबू खान की रिपोर्ट यूपीआजतक
बहराइच दिनांक 03.02.2024 को देहात संस्था के द्वारा ब्लॉक तेजबापुर के सभागार में ब्लाक स्तारिय बाल संरक्षण हितधारकों कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने प्रतिभाग किया l
बैठक का संचालन करते हुए देहात इंडिया के कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा के द्वारा सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं बैठक का मुख्य उद्देश्य बताया, इस बैठक में बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गयी जिसमे एडियों पंचायत रामकुमार जी ने देहात संस्था का परिचय दिया हुआ इसके द्वारा किए गए कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को बताया सुपरवाइजर रजनी यादव ने भी बताया कि नवजात बच्चे के लिए पोषण कितना ज़रूरी है उनहोंने ये भी बताया कि कौन सा टीका कब लगता है एवं कई योजनाओं के बारे में भी बताया l
देहात इंडिया से मो० इमरान ने बच्चो से जुड़े चार अधिकारों के बारे में बताया- जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार एवं सुरक्षा का अधिकार l उन्होंने यह भी बताया कि कैसे इन बाल अधिकारों का हनन होता है और हम कैसे बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में उनकी मदद कर सकते है और सभी हितधारक मिल कर बच्चो के संरक्षण के लिए एकजुट होकर बेहतर कार्य कर सकते हैं l
तत्पश्चात तत्पश्चात देहात इंडिया फाउंडेशन के मोहम्मद रामीज जी ने बताया कि बच्चो को विद्यालय से जोड़ना उनके संरक्षण के लिए कितना आवश्यक है, अगर कोई बच्चा स्कूल नही जाता है तो उसके अधिकारों के हनन होने का खतरा ज्यादा होता है l
अतः अंत में सभी हितधारकों ने बाल केन्द्रित समाज बनाने का संकल्प लिया और साथ में मिलकर बच्चो से जुड़े सभी मुद्दों पर कम करने के लिए सहमती जताई l
इस बैठक स्वास्थ्य विभाग से आशा, ANM, संगिनी, आंगनबाड़ी, पंचायत सहायक बाल संसद के बच्चे एवं उनके अभिभावक एवं ग्राम पंचायत प्रधान उपस्थित हुए और अपने विचारों को साझा किया
देहात इंडिया से मो० रमीज़ राजा, मो० इमरान, विंध्यवासिनी, मनीष यादव, शालिनी यादव, उपस्थित रहे l
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*