बहराइच 08 नवंबर 24*छठ व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
*छठ पूजा के दौरान श्री मंगलीनाथ के अमृत सरोवर पर छठ घाटों पर दिखी रौनक
ब्यूरो रिपोर्ट राम निवास चंचल युपी आज तक न्यूज़ बहराइच,,,
नवाबगंज बहराइच। जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत श्री मंगलीनाथ के अमृत सरोवर पर छठ व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को परम्परागत तरीके से अर्घ्य दिया। छठ पूजा के दौरान श्री मंगलीनाथ के अमृत सरोवर के छठ घाटों पर खूब रौनक दिखी। और सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का कार्यक्रम संपन्न किया गया। घाट पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि पहली बार प्रशासन के सौजन्य से छठ घाट की सजावट, सफाई व लाइट की व्यवस्थाएं देखकर सभी श्रृद्धालुओं ने प्रसंशा की। थाना नवाबगंज क्षेत्र के
छठ घाट पर महापर्व छठ को लेकर प्रशासन की ओर से उत्तम व्यवस्था की गई । अमृत सरोवर घाट पर रिंकू सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामनगर सेमरा व संदीप कुमार त्रिपाठी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं विकास विभाग के कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई के साथ ही लाइट, बेरिकेडिंग, टेंट की व्यवस्था के साथ घाट की सजावट की गई। घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव के द्वारा घाट पर एस आई व कांस्टेबल एवं महिला आरक्षियों से साथ घाट पर मुस्तैद दिखी। घाट की उत्तम व्यवस्था को लेकर श्रृद्धालुओं ने भूरि- भूरि प्रसंशा की।छठ घाट पर सद्धूगांव ,रिक्खी गांव,महदेवा, नवाबगंज, अंटहवा , ढोढ़ेगांव आदि गांवों से छठ व्रती महिलाओं ने परिवार के साथ पहुंचकर अमृत सरोवर के घाट में घुटने भर पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया, इस दौरान महिलाओं के छठ गीतों से घाट गूंजता रहा।
सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं और पुरुष परंपरा का निर्वाहन किया ।इसी के साथ छठ पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत