बस्ती29अगस्त25*महिला अस्पताल में सीएमएस और चिकित्सक के बीच मारपीट जूता निकालकर ललकारने का वीडियो वायरल
बस्ती | का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर विवादों में आ गया है इस बार मामला जिला महिला चिकित्सालय का है जहां शुक्रवार को सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार और चिकित्सक डॉक्टर तैयब अंसारी आमने सामने भिड़ गए पहले तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई और जूता निकालकर ललकारने तक पहुंच गया सीसीटीवी में कैद मारपीट घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वायरल फुटेज में डॉक्टर तैयब अंसारी जूता निकालकर सीएमएस को ललकारते हुए दिख रहे हैं जानकारी के मुताबिक दोनों चिकित्सकों के बीच लंबे समय से निजी और आपसी मुद्दों को लेकर विवाद चला आ रहा था शुक्रवार को डॉक्टर तैयब अंसारी सीएमएस के चेंबर में पहुंचे और निजी मामलों को लेकर उन पर फब्तियां कसने का आरोप लगाया शुरुआत में मामला केवल कहासुनी तक सीमित था लेकिन कुछ ही देर में दोनों मारपीट पर उतर आए प्रशासनिक हस्तक्षेप मारपीट की सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंचे एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक और शहर कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने दोनों पक्षों को बैठाकर करीब एक घंटे तक वार्ता कराई आखिरकार मामला सुलह पर खत्म हुआ और दोनों चिकित्सक मीडिया के सामने आकर बोले कि अब उन्हें एक-दूसरे से कोई शिकायत नहीं है शासन स्तर तक पहुंचा मामला हालांकि अधिकारियों ने साफ कहा है कि वायरल हुए वीडियो ने कर्मचारी आचरण नियमावली की धज्जियां उड़ा दी हैं एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि भले ही आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया गया हो लेकिन यह मामला शासन स्तर तक भेजा गया है अब देखना होगा कि शासन इस पर क्या कार्रवाई करता है गौरतलब है कि इससे पहले भी सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार ने डॉक्टर तैयब अंसारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी लेकिन वह मामला दबा रह गया अब सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गया है अंदरूनी खींचतान इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल के अंदरूनी गलियारों में चर्चा यह भी है कि विवाद के पीछे एक महिला कर्मचारी के साथ निकटता को लेकर दोनों चिकित्सकों के बीच तनाव बढ़ा था हालांकि इस पहलू पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*