बरेली03सितम्बर24*फर्जी कांस्टेबल ने 10 महिला कांस्टेबल को शादी का झांसा देखकर किया रेप*
बरेली में 8वीं पास फर्जी कांस्टेबल वह पुलिस की वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की फोटो और पोस्टिंग की जानकारी चोरी करता था। इसके बाद उन्हें अपने जाल में फंसाता था।
एक महिला कॉन्स्टेबल से फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। इसी तरह अलग-अलग जिले में महिला कांस्टेबल को करता था टारगेट
अब तक लखीमपुर, बरेली, मुरादाबाद और श्रावस्ती की 4 महिला कॉन्स्टेबल राजन वर्मा के खिलाफ FIR करा चुकी हैं।
लखीमपुर का रहने वाला है राजन वर्मा
SP सिटी राहुल भाटी ने बताया- राजन वर्मा का लखीमपुर के मिदनिया गांव का रहने वाला है।
13 जुलाई को बरेली के एक थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने कोतवाली में FIR कराई। उसने कहा- मेरी पहचान राजन वर्मा नाम के युवक से हुई।
वह वर्दी में मुझसे मिलने आता था, खुद को सिपाही बताता था। उसने खुद को लखनऊ में ADJ ऑफिस में तैनात बताया। हमारे बीच पहले बातचीत शुरू हुई, धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। इस बीच उसने शादी का झांसा देकर मुझसे संबंध बनाए। कुछ दिन बाद लखनऊ में फ्लैट खरीदने के नाम पर साढ़े 6 लाख रुपए भी ऐंठ लिए।
इसी तरह लखीमपुर की महिला से 5 लाख, मुरादाबाद की महिला से 8 लाख और श्रावस्ती की महिला से 4 लाख लेने की बात सामने आई है
मंगलवार को आरोपी राजन वर्मा को सैटेलाइट बस अड्डे के पास से अरेस्ट किया।
More Stories
मिर्जापुर:22 दिसम्बर 24 बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने सुशील कुमार दुबे
मथुरा २२दिसम्बर २०२४*बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने सुरक्षा बलों को प्रशंसा पत्र दिये।
अयोध्या 22 दिसम्बर २०२४* मंगल कलश यात्रा यज्ञ निकाली गई