फिरोजाबाद22फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर फिरोजाबाद जनपद की खास खबरें
[22/02, 7:47 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: छात्रा को ले जाने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से दो युवक एक छात्रा को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के एक मोहल्ले की दसवीं में पढ़ने वाली किशोरी को 11 फरवरी को रात 9 बजे संदीप पुत्र मुकुट सिंह यादव, मोहन पुत्र अन्नू यादव निवासीगण जसलई बहला-फुसला कर अपने साथ ले गये थे। उसके दो दिन बाद छात्रा को कॉलोनी में लाकर छोड़ दिया। वहां से लौटने के बाद छात्रा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जब स्वाथ्य में सुधार हुआ तब बेटी ने घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़ित पिता ने थाने में दोनों आरोपियों ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
[22/02, 7:47 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: पुलिस ने तीन लोगों को अवैध शराब के साथ दबोचा
शिकोहाबाद। अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को शराब की तश्करी करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के जेल भेज दिया। नसीरपुर पुलिस ने नसीरपुर कट के पास से राजीव पुत्र रामबाबू कठेरिया, गोविन्द कुमार पुत्र राकेश कुमार कुशवाह
निवासी घुनपई से 27 पौआ बरामद हुए। वही शिकोहाबाद पुलिस ने काशीराम कॉलोनी के पास से 24 पौआ के साथ कदीर खां पुत्र खलील खां निवासी काशीराम कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।
[22/02, 7:47 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: मारपीट के मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज
शिकोहाबाद। शिव बारात के लिए नगला पोहपी में बाइक से चंदा लेने जा रहे युवक से आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अंकित गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता 15 फरवरी को रविन्द्र
सिंह अध्यक्ष शिव मेला कमेटी व कौशलेन्द्र सिंह निवासी यादव कलोनी के साथ नगला पोहपी में चंदा लेने के लिए जा रहे थे। तभी एसडी ग्लोवल के पास अचानक से कुशलजीत उर्फ मोहित, नवजीत उर्फ रोहित पुत्रगण उदयवीर सिंह यादव निवासी रहचटी, अंकित सिकैरा पुत्र रामवीर सिंह
यादव निवासी आदर्श नगर, भुपेन्द्र उर्फ रोनी पुत्र इन्द्रपाल सिंह यादव
निवासी टीकामई, लव पुत्र रामपाल सिंह यादव निवासी नगला बलुआ व 2 अज्ञात लोगों ने तमंचे के बल पर तीनों को रोक लिया। उसके बाद युवक के साथ बेहरमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की
धमकी देते हुए भाग गये। घटना के बाद पीड़ित का मेडिकल कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[22/02, 7:47 pm] Rajendra Kumar Tundla Firozabad: कैप्टन शिविर में ध्वज शिष्टाचार के बारे में बताया
शिकोहाबाद। शांति देवी आहूजा गर्ल्स कालेज ऑफ एजूकेशन में स्काउट गाइड कैप्टन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ध्वज शिष्टाचार के बाद स्काउट व गाइड संस्थापक बेडेन पावेल के जीवन परिचय व उनके सामाजिक कार्यो पर डाॅ. आनंद बाबू ने प्रकाश डाला। जन्मदिवस को चिंतन दिवस के रूप में सर्व धर्म प्रार्थना सभा की गई। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ संजीव आहूजा, निदेशक ईशा आहूजा, प्राचार्य डाॅ अनीता शर्मा ने विचार प्रकट किए। शिविर में चिकित्सा, ध्वज शिष्टाचार, गांठ बंधन, यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण, तम्बू निर्माण गाइड वर्दी, हाइकिंग, स्काउट इतिहास का ज्ञान कराया गया। साथ ही स्काउट गीतों व विभिन्न प्रकार की ताली के अभ्यास कराया। इस अवसर पर मनीष कुमार, सपना वर्मा, नवीन कुमार मिश्र निधि कृष्णा, गीता यादव, अशोक कुमार रायजादा, अमित कुमार सिंह लोग मौजूद रहे। फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में स्काउट गाइड को जानकारी देते हुए।
स्काउट गाइड के जनक लॉर्ड पावेल का मनाया जन्मदिन
शिकोहाबाद। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा में स्काउट गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया। जिला सचिव डॉ सहदेव सिंह चौहान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में काम करना स्काउटिंग गाइडिंग सिखाती है। इस दौरान जिला संगठन आयुक्त आनंद बाबू, सपना वर्मा, मनीष कुमार, अतर सिंह, रावली, रागिनी राजपूत, पूनम, आयुषी, मंतशा , सिफा, क्षृष्ठी, कामिनी, ऋषभ, नरेंद्र, हर्ष वर्धन, करन चंदेल आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो एसकेबी शिकोहाबाद में पावेल का जन्मदिवस मनाते हुए।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):