November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फिरोजाबाद07फरवरी24*थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।*

फिरोजाबाद07फरवरी24*थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।*

फिरोजाबाद07फरवरी24*थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।*

फिरोजाबाद से राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वांछित अभियुक्तगण/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी टूण्डला कुशल नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा देखरेख शांति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी वांछित अभियुक्त चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त चैस उर्फ पिंकू पुत्र मुन्ना लाल को ग्राम नगला दल के पास काली माता मन्दिर के सामने मय 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारी का दिनांक–* 07.02.2024 ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
चैस उर्फ पिंकू पुत्र मुन्ना लाल निवासी नगला बीच थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
*बरामदगी -*
01 अदद अवैध तमंचा 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 07/2023 धारा 457/380/411/34 भादवि थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 31/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 प्रेमपाल सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0 का0 170 मदन लाल थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0 का0 117 ब्रजेश दीक्षित थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।

Taza Khabar