फिरोजाबाद06फरवरी24*लूट के मुकदमा में वांछित मुख्य अभियुक्त फैजान पुत्र सलीम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
*थाना उत्तर पुलिस टीम द्वा़रा लूट के मुकदमा में वांछित मुख्य अभियुक्त फैजान पुत्र सलीम को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।*
👉 *मौके से 11 अदद लूट / चोरी के मोबाइल फोन, अवैध असलहा मय कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि दिनांक 03-02-2024 को हुयी लूट की घटना का मुख्य आरोपी मोटरसाइकिल से कहीं जाने की फिराक में है । थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जैन नगर के पास चैकिंग शुरु की गयी । चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया जिस पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया । खुद को बचाते हुए जबाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाँये पैर में गोली लग गयी । अभियुक्त के कब्जे से एक पिट्ठू बैग जिसमें 11 मोबाइल फोन, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 03 अदद जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है । अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है ।
*घटना का विवरणः-* दिनांक 03.02.2024 को वादी शुभान्शु शर्मा निवासी 1/3 सरस्वती नगर जलेसर रोड थाना उत्तर की तहरीर बावत अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी से मोबाइल छीन कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 80/2024 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत किया गया था जिसमें आज दिनांक 06.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त फैजान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है ।
*नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-*
1- फैजान पुत्र सलीम निवासी पुराना थाना रामगढ के पास वाली गली थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त फैजान उपरोक्तः-*
1.मु0अ0सं0 80/24 धारा 392/411 भादवि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 90/24 धारा 307 भादवि0(पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तारी का दिनाँक समय व स्थान-*
दिनाँक 06-02-2024 समय 14.45 बजे स्थान जैन नगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्र0नि0 कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राकेश कुमार गिरि चौ0प्र0 कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 जतिनपाल चौ0प्र0 विभवनगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 अर्जुन राठी चौ0प्र0 आगरा गेट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 अशोक कुमार चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. का0 379 सन्तोष कुमार सर्विलान्स सैल जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1097 अतुल भार्गव थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
7. हे0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
8. का0 836 लवप्रकाश थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
9. हे0का0 807 नीलेश कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
10. का0 1291 प्रवीन चट्ठा थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
11. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
👇👇
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें