फाजिल्का23मई*गांव वरियामखेड़ा में लेबर यूनयन में एक मीटिंग कर मजदूरी तय की गई
अबोहर, 23 मई (शर्मा): गांव वरियामखेड़ा बाबा रामदेव मंदिर व गोगापीर मंदिर में मजदूरों द्वारा लोगों से दिहाड़ी तय करने के लिए एक मीटिंग की गई, जिसमें उन्होंने दिहाडी व्यक्ति की 500 रूपये व महिला की 450 रूपये व मिस्त्री की 700 व पेंटर की 700 रूपये का फैसला किया गया था। परंतु जमींदारव लोगों ने उनको बताया कि मजदूर की दिहाडी 450 रूपये, महिला की दिहाडी 400, मिस्त्री की 650 व पेंटर की दिहाडी 650 रूपये तय की गई है। इस अवसर पर गांव निवासी चिता राम, शेरू कुमार व गांव धर्मपुरा खुईखेड़ा के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अशोक पेंटर, टिंकू राम, सुरेन्द्र लम्बरदार, विनोद कुमार, बिंदर, कृष्ण कुमार उर्फ लीडर व अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
फोटो : 3, मीटिंग करते मजदूर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग
पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल