फाजिल्का21मई*मोबाईल छीनने वाले तथा चोरी करने वाले चार आरोपियों को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 21 मई (शर्मा): नगर थाना के एएसआई लालचंद व अन्य पुलिस पार्टी ने मोबाईल छीनने वाले आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी आलमगढ को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया गया योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए। बाकी तीन नाबालिगों को अदालत जेल भेज चुकी है। नगर थाना नंबर 1 के प्रभारी मनेाज कुमार, एएसअई गुरमेल सिंह, रविकांत शर्मा, लाल चंद अन्य पुलिस पार्टी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मोबाईल छीनने वाले तथा मोपेड चोरी करने वाले चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा नंबर 95, 19-5-2022 भादंसं की धारा 379, 411, 379बी आईपीसी के तहत कुलदीप सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी आलमगढ, भिंदा सिंह पुत्र प्रकाश सिंह वासी आलमगढ, हर्षदीप सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी आलमगढ, काकू उर्फ किसी पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी ठाकर अबादी, सोनू पुत्र कमलजीत वासी ठाकर आबादी, अजय सिंह पुत्र राम सिंह वासी मैटरो कॉलोनी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में कुलदीप ङ्क्षसह पुत्र जसवंत सिंह को काबू कर न्यायाधीश अनीश गोयल की अदालत में पेश किया, योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया। जबकि काकू उर्फ किसी पुत्र राजिन्द्र कुमार वासी ठाकर अबादी, सोनू पुत्र कमलजीत वासी ठाकर आबादी, अजय सिंह पुत्र राम सिंह वासी मैटरो कॉलोनी अबोहर तीनों आरोपियों को जुनाईल कोर्ट फाजिल्का की अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। इस मामले में भिंदा सिंह पुत्र प्रकाश सिंह वासी आलमगढ, हर्षदीप सिंह पुत्र जसबीर सिंह वासी आलमगढ फरार बताए जा रहे हैं। कुलदीप सिंह व उनके साथियों ने गली नंबर 10 में दो रोज पहले कुंदन की हट्टी में काम करने वाली काजल रानी का मोबाईल छीना था। इसी दौरान गली नंबर 13 में लडकियों के साथ टक्कर मार कर मोटरसाईकिल छोडकर फरार बताए जा रहे थे। इस मामले में दो फरार है व एक की तलाश जारी है।
फोटो : 07, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*