फाजिल्का16जून*नई आबादी क्षेत्र में कुछ पार्षदों व मोहतबरों के घरों में बिजली टीम की छापेमारी, लाखों रूपये के लगाये जुर्माने
लोड बढ़ाने के लिए फाईलें भरने का सिलसिला जारी
अबोहर, 16 जून (शर्मा): जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से उन्होंने अपने कार्य इमानदारी से कार्य करने का निर्णय लिया था। बिजली विभाग टीम पटियाला व अबोहर के बिजली अधिकारियों द्वारा पिछले दिनों नई आबादी, तारा स्टेट व अन्य हिस्सों में छापामारी की गई। पूर्व पार्षद के घर भी छापा मारा गया था जिसका लोड ज्यादा होने के कारण उसे जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा शहर के अन्य मेाहतबार व प्रधानों के घर छापा मारा गया और हजारों रूपये का जुर्माना लगाया गया। बिजली बोर्ड के एसडीओ राजीव कुमार सबडिवीजन नं. 2 ने बताया कि अब लोग अपना लोड बढ़ाने के लिए फाईलें भर रहे हैं। 15 जून को लगभग 125 फाईलें उनके पास पहुंची। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों का लोड जांच कर फाईल भर कर ठीक लोड बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीटिर रीडर के साथ मिलकर छेड़छाड़ न की जाये नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:7, एसडीओ राजीव कुमार के पास फाईलें भरते लोग।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।