फाजिल्का15जून*15 हजार नशीली गोली आरोपी भीमसैन को जेल भेजा, दूसरा आरोपी अभी फरार
अबोहर, 15 जून (शर्मा): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब सिंह, मिलखराज ने 15 हजार नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपी भीम सैन पुत्र सुलतान राम को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि दूसरा आरोपी नमन पुत्र प्रवीण कुमार अभी फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि पुलिस ने छापा मारकर भीमसैन के घर पर 15 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। भीमसैन को मौके पर काबू किया गया जबकि नमन कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों के खिलाफ थाना बोदीवाला में मुकदमा नं. 52, 11.06.2022 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीआईए स्टाफ प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमार जारी है। जल्द काबू किया जायेगा।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

More Stories
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..
सम्भल 23 जनवरी 26 *न्यायिक स्वतंत्रता पर सवाल!