फाजिल्का15जून*पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी को किया घायल
अबोहर, 15 जून (शर्मा): गांव आलमगढ़ निवासी परमिंद्र कौर पत्नी रमनदीप सिंह ने बताया कि छुट्टियों में उनकी ननद गुरजीत कौर पत्नी बलविंद्र कौर उनके गांव आई हुई है। सुबह उसके पति रमनदीप सिंह ने अपनी बहन गुरजीत कौर के साथ मिलकर परमिंद्र कौर को मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने का प्रयास किया गया। परमिंद्र कौर ने बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। उसकी ननद व पति कई बार मारपीट कर चुके हैं व पंचायतें भी हुई हैं। उसने पुलिस प्रशासन से पति व ननद के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
फोटो:4, घायल परमिंद्र कौर।
More Stories
औरैया06जुलाई*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ ने किया प्रदर्शन*
कानपुर देहात06जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी06जुलाई*उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक तथा 42 लाभार्थियों को ई-रिक्शा का किया वितरण*