फाजिल्का15जून*पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी को किया घायल
अबोहर, 15 जून (शर्मा): गांव आलमगढ़ निवासी परमिंद्र कौर पत्नी रमनदीप सिंह ने बताया कि छुट्टियों में उनकी ननद गुरजीत कौर पत्नी बलविंद्र कौर उनके गांव आई हुई है। सुबह उसके पति रमनदीप सिंह ने अपनी बहन गुरजीत कौर के साथ मिलकर परमिंद्र कौर को मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने का प्रयास किया गया। परमिंद्र कौर ने बताया कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। उसकी ननद व पति कई बार मारपीट कर चुके हैं व पंचायतें भी हुई हैं। उसने पुलिस प्रशासन से पति व ननद के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।
फोटो:4, घायल परमिंद्र कौर।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*