फाजिल्का15जून*नाबालिग लडक़ी को भगाने वाला आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को जेल भेजा
लडक़ी ने अदालत में दिए 164 के बयान, परिजनों के हवाले किया
अबोहर, 15 जून (शर्मा): सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को भगाने वाले आरोपी हरप्रीत राम उर्फ हैप्पी पुत्र लीलू राम वासी बहादुरखेड़ा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लडक़ी के 164 के बयान अदालत में करवाये गये। लडक़ी को उसके माता पिता के हवाले किया गया। मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 47, 13.06.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत आरोपी हरप्रीत राम उर्फ हैप्पी पुत्र लीलू राम वासी बहादुरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
कौशाम्बी05जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे
कौशाम्बी05जुलाई*पर्यावरण को सन्तुलित रखने के साथ ही हम लोगों को बृक्ष देते है शुद्ध हवा-राज्यमंत्री*
कौशाम्बी05जुलाई*मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट परिसर, पुलिस लाइन एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया पौधारोपण*