फाजिल्का15जून*नाबालिग लडक़ी को भगाने वाला आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को जेल भेजा
लडक़ी ने अदालत में दिए 164 के बयान, परिजनों के हवाले किया
अबोहर, 15 जून (शर्मा): सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, एएसआई मोहन लाल व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को भगाने वाले आरोपी हरप्रीत राम उर्फ हैप्पी पुत्र लीलू राम वासी बहादुरखेड़ा को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। लडक़ी के 164 के बयान अदालत में करवाये गये। लडक़ी को उसके माता पिता के हवाले किया गया। मिली जानकारी अनुसार सदर थाना पुलिस ने लडक़ी के पिता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 47, 13.06.22 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत आरोपी हरप्रीत राम उर्फ हैप्पी पुत्र लीलू राम वासी बहादुरखेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश