फाजिल्का15जून*तहसील परिसर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी
अबोहर, 15 जून (शर्मा): पिछले दिनों तहसील कम्पलैक्स में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ट्रैफिक प्रभारी सुरिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सख्ती बरतते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया है। अब यहां वाहन सही तरीके से लगाये जा रहे हैं। डीएसपी संदीप सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह कार्यालय के बाहर वाहन न खड़ा करें। सडक़ पर यदि कोई वाहन खड़ा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। तहसील परिसर में बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करें।
फोटो:1, तहसील कम्पलैक्स में सुधरी ट्रैफिक व्यवस्था।
More Stories
हरदोई05जुलाई*पिहानी/हरदोई जनपद में होमगार्ड जवान हुए आंदोलित
गोण्डा05जुलाई*सदर तहसीलदार को हटाने की मांग
औरैया05जुलाई22*सोहनी गौशाला में खण्ड विकास अधिकारी बिधूना ने किया वृक्षारोपण।।