फाजिल्का15जून*ठेकेदार ने रानी झांसी मार्किट में बंद किया काम, लोग परेशान
अबोहर, 15 जून (शर्मा): नगर निगम द्वारा रानी झांसी मार्किट में विकास कार्य का जिम्मा ठेकेदार को सौंपा था लेकिन ठेकेदार पिछले काफी दिनों से झांसी मार्किट में काम नहीं करवा रहा है। काम बंद होने के कारण यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शहर में विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। ठेकेदार मर्जी होती है वहां काम शुरू करने के बहान सडक़ें उखाड़ देता है और काम अधूरा छोडक़र लोगों को परेशान होने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि यहां जल्द से जल्द काम शुरू करवाया जाये।
फोटो:2, रानी झांसी मार्किट में बंद पड़ा कार्य।
More Stories
औरैया04जुलाई*स्कूल रेडिनेस व निपुण भारत कार्यक्रम को परखा-
टोंक04जुलाई*प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विद्यालय टोंक में होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
औरैया04जुलाई*डीबीए ने किया बैंड अलंकरण समारोह आधा दर्जन अधिवक्ताओ को जोड़ा