फाजिल्का11मई*नशीली गोलियां, पोस्त व नगदी ड्रग मनी सहित तीन काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 11 मई (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी अबोहर संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, एएसआई गरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बहावाला खड़े थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि भूपिंद्र सिंह व मनजीत सिंह दोनो भाई वासी कंधवाला अमरकोट ढाणी नाईयांवाली नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो आरोपी भूपिंद्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, मनजीत वासी वासी कंधवाला अमरकोट ढाणी नाईयांवाली व सुखदेव सिंह उर्फ सोनू पुत्र अमर सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह को मोटरसाईकिल सहित 10 किलो चूरा पोस्त, 1280 नशीली गोलियां ट्रामाडोल व 104500 रूपये ड्रग मनी बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 44, 10.05.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाये गये हें। थाना बहाववाला पुलिस ने आरोपियों को नशीली गोलियों व सहित काबू किया है। रिमांड के दौरान पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आते थे ओर किसे सप्लाई करते थे। मामले की जांच जारी है।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*