फाजिल्का09जून*बाल सुरक्षा विभाग फाजिल्का ने नाबालिग लडक़ी को किया परिजनों के हवाले
अबोहर, 8 जून (शर्मा) : थाना खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई देसराज व अन्य पुलिस पार्टी ने 13 वर्षीय परमीत कौर को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी बब्बी पुत्र देव सिंह वासी गिदड़ांवाली को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इधर लडक़ी के आज अदालत में 164 के बयान करवाये गये। अदालत ने लडक़ी को बाल सुरक्षा विभाग फाजिल्का के हवाले कर दिया। बाल सुरक्षा विभाग ने लडक़ी के माता-पिता को बुलाकर लडक़ी को उनके हवाले कर दिया। इस अवसर पर उनके साथ थाना खुईयांसरवर के एएसआई देसराज व महिला पुलिस कर्मचारी मौजूद थे।
जानकारी अनुसार खुईयांसरवर पुलिस ने नाबालिग लडक़ी की माता परमजीत कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 72, 05.06.2022 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उसकी नाबालिग लडक़ी 13 वर्षीय परमीत कौर को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में बब्बी पुत्र देव सिंह वासी गिदड़ांवाली के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो: 1, लडक़ी को माता पिता के हवाले करते अधिकारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,
नेपाल31अक्टूबर25*नेपाली संस्कृति, नेपालियों का मेला कार्यक्रम
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।