November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का03जून*ओवरडोज नशा देकर दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले दो दोस्त सन्नी, अजय काबू, जेल भेजा

फाजिल्का03जून*ओवरडोज नशा देकर दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले दो दोस्त सन्नी, अजय काबू, जेल भेजा

फाजिल्का03जून*ओवरडोज नशा देकर दोस्त को मौत के घाट उतारने वाले दो दोस्त सन्नी, अजय काबू, जेल भेजा
अबोहर, 3 जून (शर्मा): नगर थाना अबोहर के प्रभारी मनोज कुमार, चौकी सीडफार्म के प्रभारी निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने ओवरडोज नशा देकर दोस्त को मौत घाट उतारने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पहले एक आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में सन्नी पुत्र गुरमीत सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह, अजय सिंह पुत्र राजू सिंह वासी पक्कासीडफार्म को गिरफ्तार कर रिमांड के बाद जेल भेज चुकी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 78, 11.05.22 को भांदस की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी