फाजिल्का पंजाब23अक्टूबर*15 किलो चूरा पोस्त सहित आरोपी पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रगट सिंह, बलविंद्र सिसंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव दानेवाला सतकोसी पुल के निकट जा रहे थे कि सामने से एक युवक सिर पर गट्टा लिए आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोक कर तलाशी ली तो उसमें से 15 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान करण सिंह सांग सिंह वासी उठवालिया थाना देशू जिला जोधपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना खुईयांसरवर में मामला दर्ज न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:8, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*सड़क पार कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत*
प्रयागराज23दिसम्बर24*गांव की सफाई करने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाता है सफाईकर्मी*
मुगलसराय23दिसम्बर24*मंगलवार 24 दिसम्बर को बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल होने का आवाहन