फर्रुखाबाद01सितम्बर24*दो सहेलियों की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक 5 महीने पहले ये दोनों लड़कियां सूट सिलवाने के लिए पास के ही गांव में गई थी। वहां पवन और दीपक मिले। यहीं से इनके बीच बातचीत शुरू हो गई। दीपक ने एक सिम खरीदकर दिया। लड़कियों के पास फोन नहीं था। एक लड़की अपने चाचा के फोन में सिम लगाकर बात करती और फिर बाद में सारा डेटा हटा देती थी।
अब इन चारों के बीच विवाद हो गया। लड़कियां छुटकारा पाना चाहती थी लेकिन दोनों लड़के प्रेम संबंध को आगे बरकरार रखने को लेकर दबाव बना रहे थे। परेशान होकर लड़कियों ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।